Amethi

हत्या का खुलासा, 02 गिरफ्तार  चापड बरामद

03 अदद मोबाइल, 01 जोड़ी झुमका,01 जोड़ी पायल, 01लाकेट मंगलसूत्र बरामद

अमेठी(ब्यूरो) जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहेअभियान के क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर व धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी मय हमराहद्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 संदिग्ध व्यक्तियों  इकरार पुत्र इबरार व अरसद पुत्र मकसूद निवासीगण देवकली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को पश्चिमी देवकली स्थित कर्बला के पास से 19:30 बजे रात्रि में गिरफ्तर किया गया । एक अभियुक्त अन्धेरे का फायद उठाकर भाग गया । अभियुक्त इकरार के कब्जे से एक अदद चापड़, 01 अदद झुमका, 01 जोड़ी पायल, एक अदद मोबाइल व 110/ रुपये नगद व अभियुक्त अरसद के कब्जे से 01 अदद मंगलसूत्र,01 अदद झुमका, 02 अदद मोबाइल व 120/ रुपये नगद बरामद हुआ । फरार अभियुक्त का नाम रमजान पुत्र ताज मोहम्मद निवासी देवकली पूरे शादी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी बताया । पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों(इकरार व अरसद) ने बताया कि दिनांक 5/6 नवंबर की रात्रि को हम दोनों लोग देवकली गांव की हलीमा पत्नी नादिर के घर में घुसकर एक जोड़ी झुमका व एक मोबाइल छीन लिये थे। हलीमा ने हमलोगों को पहचान लिया था जिस कारण से अरसद ने हलीमा का सिर पकड़ा और मैने इसी चापड़ से हत्या कर लूट का सामान लेकर भाग गया था जिसके संबन्ध में थाना जगदीशपुर पर मुकदमा अंतर्गत धारा 302 वादी  जमीर अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी देवकली पूरे सादी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी द्वारा थाना जगदीशपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी नानी हलीमा खातून (उम्र करीब 70 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय नादिर निवासी देवकली पूरब की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काट कर हत्या कर देने के संबन्ध में पंजीकृत था । अभियुक्तगणों की गिराफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394,411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी एवं पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा ग्राम देवकली में दिनांक 5/6 नवंबर  की रात्रि में इकरार, अरसद व रमजान तीनों लोग मिलकर विमला देवी पत्नी राजाराम निवासी देवकली पूरे शादी के यहा एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी मंगलसूत्र, मय लाकेट एक अदद मोबाइल फोन चोरी किये थे जिसे तीनो लोग आपस में बांट लिया था उक्त चोरी के संबन्ध में भी थाना जगदीशपुर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!