Sultanpur

सांसद मेनका ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से की  मुलाकात, संसदीय क्षेत्र की तीन दर्जन सड़कों के निर्माण को स्वीकृति देने की मांग 

सुल्तानपुर(गुलफाम अहमद)।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद सुल्तानपुर मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र की तीन दर्जन सड़कों के निर्माण के लिए बुधवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की।कादीपुर विधायक राजेश गौतम, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की मौजूदगी में सांसद श्रीमती गांधी ने टाटियानगर से कादीपुर मार्ग पर उघड़पुर तक की सड़क, सांसद आदर्श गांव काछा भिटौरा के समीपवर्ती 4 मार्ग , करौंदीकला से रवनिया 12 किलोमीटर मार्ग, बहरौली-नेमपुर घाट मार्ग 8 किलोमीटर सहित तीन दर्जन से अधिक प्रमुख सड़के जो क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं उनको चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराए जाने के लिए सांसद ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर को अवगत कराया।सांसद ने बताया कि तीन दर्जन सड़कों का आगणन क्षेत्र द्वारा मुख्यालय को प्रेषित किया जा चुका है।और वह मुख्यालय पर विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सांसद श्रीमती गांधी ने शहर के अंदर हो रहे चौड़ीकरण कार्य में भी तेजी लाने की बात उपमुख्यमंत्री के सामने रखी।सांसद श्रीमती गांधी ने प्रमुख रूप से अहदा- बिरसिंहपुर- दियरा मार्ग लंबाई  9.5 किलोमीटर, मोतिगरपुर- दोस्तपुर मार्ग लंबाई 16 किमी, सुल्तानपुर -लोहरामऊ मार्ग, अमहट-भादर मार्ग,कटका- मायंग मार्ग ,दोस्तपुर -कामतागंज- नेमपुर घाट मार्ग, कुड़वार- इस्लामगंज-धम्मौर मार्ग,अलीगंज -देहली- साहबगंज-प्रभातनगर मार्ग, कुड़वार- धम्मौर मार्ग, इसौली से बल्दीराय एवं बहुरावां से देवरा तक टू लेन मार्ग प्राथमिकता के आधार पर काम शीघ्र कराने हेतु लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश निर्गत करने की कृपा करें। इस मौके पर सांसद विकास समिति के सदस्य शशिकांत पांडे ,ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह व राजेश पांडे  मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!