Maharajganj

कीचड़ और गंदे पानी से परेशान ग्रामीण, रास्ता बना मुसीबत

कीचड़ में फिसल कर आए दिन गिर जाते हैं स्कूली बच्चे और बुजुर्ग

परतावल/महराजगंज। विकास खण्ड परतावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी में खराब रास्ते को लम्बे समय से न बनने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कीचड़ से सने रोड पर धान की रोपाई कर जताया विरोध।
परतावल-पनियरा मुख्य मार्ग से हरपुर तिवारी गांव को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य रास्ता आज ग्रामीणों के लिए परेशानी का दूसरा नाम बन चुका है। हरपुर चौराहे से गांव तक जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह से कीचड़, नाली के गंदे पानी और बरसात में भरे जलजमाव से घिरा रहता है। इस मार्ग से लगभग तीन से चार गांवों का संपर्क है, लेकिन रास्ते की दयनीय हालत ने ग्रामीणों को रोजाना की ज़िंदगी में भारी संकट में डाल रखा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों को होती है। बच्चों को रोज़ाना करीब 200 मीटर तक अपने जूते हाथ में लेकर चलना पड़ता है, ताकि कीचड़ में जूते खराब न हो जाएं। सड़क पर पहुँचने के बाद ही वे जूते पहनकर स्कूल जाते हैं, कई बार तो बच्चे और बुज़ुर्ग कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोटें भी आती हैं। गांव की जनता ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उसी कीचड़ में धान की रोपाई की है। गांव की महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग इस विरोध में शामिल हुए और अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। ग्रामवासियों का कहना है कि जनप्रतिनिधि कई बार इस रास्ते की स्थिति को देखकर भी मौन बने हुए हैं। चुनाव के समय वोट मांगने जरूर आते हैं लेकिन जीतने के बाद जनता की समस्याओं को नजर अंदाज कर देते हैं।
परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नितेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है जैसे यहां की जनता कीड़े मकोड़ों की तरह जीने को मजबूर है क्योंकि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की नज़रें इस सड़क की ओर नहीं जाती। बरसात के मौसम में थोड़ी सी बारिश से यह रास्ता पूरी तरह पानी में डूब जाता है जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इलाज पर ग्रामीणों को अनावश्यक खर्च भी करना पड़ता है। ग्रामीणों की चेतावनी है कि यदि जल्द से जल्द इस मार्ग का जीर्णोद्धार और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे जिले स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
सड़क विरोध प्रदर्शन में समस्त ग्रामवासी के साथ परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नितेश त्रिपाठी, सुनील तिवारी, राहुल मणि त्रिपाठी, रितेश मणि त्रिपाठी, अनिरुद्ध चौधरी, प्रदीप यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयराम यादव, पूर्व ग्राम प्रधान रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!