लिमिनेटर में मिली हार के बावजूद विराट कोहली को है अपनी टीम पर गर्व
नई दिल्ली ,S । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सोमवार को बतौर कप्तान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को पहला खिताब जिताने का विराट कोहली का सपना बस सपना बनकर ही रह गया। इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आरसीबी को चार विकेट से हराकर उसे खिताब की रेस से बाहर कर दिया। आरसीबी बेशक एक और आईपीएल सीजन में खिताब के करीब पहुंचकर चूक गई हो, लेकिन इससे विराट बिल्कुल परेशान नहीं हैं। विराट ने आईपीएल 2021 का सफर खत्म होने के बाद अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी फैन्स, टीम मैनेजमेंट और सहयोगी स्टाफ का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, हम इस तरह का रिजल्ट बिल्कुल नहीं चाहते थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में लड़कों द्वारा दिखाए गए कैरेक्टर पर मुझे बहुत गर्व है। एक निराशाजनक अंत हुआ, लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। आपके लगातार सपोर्ट के लिए सभी फैन्स, टीम मैनेजमेंट और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद। बता दें कि विराट अब आरसीबी टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और बतौर खिलाड़ी टीम से खेलते रहेंगे। इसके अलावा इस महीने से यूएई और ओमान में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड के बाद वे भारत की टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे। एलिमिनेटर मुकाबले में विराट ने 39 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन यह टीम को जिताने के लिए काफी साबित नहीं हुई। इस मैच में स्पिनर सुनील नरेन ने अपनी पुरानी रहस्यमयी गेंद की झलक दिखाई और इसके बाद बल्लेबाजी में लगातार तीन छक्के लगाकर कोलकाता की चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए आरसीबी के कप्तान के रूप में आईपीएल खिताब जीतने का कोहली का सपना तोड़ दिया।