योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत मनरेगा पार्क रानीपुर में योग कार्यशाला का आयोजन
महराजगंज ब्यूरो (मृत्युंजय मिश्रा)।महराजगंज जनपद के सिसवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योग सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमे एपीओ सौरभ चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक निगम, टीए अशोक दुबे, पंकज द्विवेदी, रानीपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुजारी यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार मौर्य, ग्राम रोजगार सेवक , पंचायत सहायक और आंगंगबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सिसवा ब्लॉक के एपीओ सौरभ चौधरी ने बताया की भारत को विश्व गुरु बनाने की राह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल दिशा निर्देशन में आज संपूर्ण उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जा रहा है जिसमें हम लोगों की भी पूरी सहभागिता है। स्थानीय स्तर पर मनरेगा पार्क बहुत ही सुंदर और आकर्षक बना हुआ है।
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया की योग दिवस पर सभी लोग संकल्प ले और प्रतिदिन मनरेगा पार्क में योग करें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय कुमार मौर्य ने बताया आज पूरे विश्व में भारतीय योग पद्धति का बिगुल हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बज रहा है उन्होंने सभी लोगों को निरंतर योग करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों एवं ग्राम वासियों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुजारी यादव ने धन्यवाद दिया तथा निरंतर योग करें निरोग रहे का मंत्र भी दिया। पूरे भारत समेत सभी देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10वें संस्करण की तैयारी चल रही है। भारत में भी आयुष मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान योग दिवस के लिए तैयारी कर रहा है। योग ने सिर्फ शरीर को बल्कि मन को भी शांति और एकाग्रचित करता है। योग के अभ्यास से शांतिपूर्ण मन से व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए एक बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान मझौवां बांकेलाल कुशवाहा, ग्राम प्रधान मुंडेरी कन्हैया प्रसाद, ग्राम प्रधान मधवलियाँ जितेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान शेषपुर जितेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान मटियरियां महेंद्र पाल, सोनबरसा ग्राम प्रधान मनोहर ,राम लखन, राम नारायण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।