Basti

अन्य प्रदेशो से लौटे अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर बनाया जायेंगा कुशल कामगार : जिलाधिकारी

न्यूज बस्ती

सुबास पाठक न्यूज संवादाता बस्ती

बस्ती:कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन अवधि में बाहरी प्रदेशो से लौटे अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कुशल, कामगार बनाया जायेंगा। इसके लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने लीड बैंक के प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी को आवश्यक निर्देश दिये है। वे कलेक्टेªट सभागार में बैंको एवं विभागीय जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों की कुशल अर्धकुशल तथा गैर कुशल तीन श्रेणियों में सूची तैयार की गयी है। आरसेटी के प्रबन्धक संबंधित तहसीलों से इसे प्राप्त कर इनको हुनरमंद बनानेे की कार्ययोजना 10 दिन में प्रस्तुत करें।

उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में सीधे उनके खातों में धनराशि भेजी गयी है। उन्होने बैंकवार ऐसे खातों का विवरण देने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवनज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के सक्रिय खातों का विवरण भी प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा में पाया कि वित्तीय लक्ष्य रू0 241309 .88 लाख के सापेक्ष रू0 176042 .65 लाख ऋण वितरित किया गया है जो की लगभग 73 प्रतिशत है। किसान के्रडिट कार्ड 127271 किसानों को दिया गया है, जबकि कृषि जिले की प्राथमिकता का क्षेत्र है। किसान के्रडिट कार्ड देने में बैंक आफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, ओरिएण्टल बैंक आफ कामर्श, आन्ध्रा बैंक, इण्डियन ओवर सीज बैंक, एक्सिस बैंक, अरबन कोआपरेटिव बैंक फिसड्डी रहे है।
उन्होेने समीक्षा में पाया कि जिले में ऋण जमा अनुपात 40.12 प्रतिशत रहा है। जबकि इसका लक्ष्य 60 प्रतिशत का है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि एवं उद्योग, व्यापार में आवंटित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करें ताकि इसमे सुधार लाया जा सके।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्पेशल कम्पोनेन्ट की स्वतः रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मत्स्य पालन, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा किया।
उन्होने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 09 हजार बीमित कृषिको का विवरण अपलोड किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन लीड बैंक मैनेजर अभिनाश चन्द्रा ने किया। बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह, पूर्वान्चल बैंक के एके सिंह तथा विभिन्न बैंको के समन्वयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!