Uncategorized

गोमती मित्र लगातार तट पर जमा मिट्टी को हटाने में लगे हुए हैं: रूद्र विश्वदीप

सुलतानपुर(गुलफाम अहमद)। गोमती मित्रों ने लगातार दैनिक श्रमदान करते हुए रविवार १० अक्टूबर को साप्ताहिक श्रमदान के दिन बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर घटते जलस्तर के बाद तट पर जमा मिट्टी को लगभग हटाने में सफलता प्राप्त की। काम मेहनत का है और दुश्वारी भरा है लेकिन गोमती मित्रों की आस्था के आगे कुछ नहीं यह कहना है युवा मंडल के वरिष्ठ सदस्य रूद्र विश्वदीप का। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी बताते हैं कि श्री शनिदेव नवग्रह मंदिर में प्रतिमाओं की पुनर्स्थापना कार्यक्रम के चलते दो दिन से लगातार थके रहने के बावजूद गोमती मित्रों ने भरपूर मेहनत की। शनिवार देर रात श्री शनिदेव नवग्रह मंदिर में पुनर्स्थापित प्रतिमाओं के सम्मुख पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह ‘छंगू’ एवं वरिष्ठ सपा नेता (सभासद प्रतिनिधि) रमेश सिंह ‘टिन्नू’ ने महा आरती की,श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा धाम गुंजायमान हो उठा। साप्ताहिक श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संरक्षक रतन कसौधन,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,दिनकर सिंह,अजय प्रताप सिंह,विनोद सेठ,राम क्विंचल मौर्य,मुन्ना सोनी,दाऊजी, युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा,सोनू सिंह,जय नाथ,हरजीत सिंह,संतोष,आयुष सोनी,बासु पंडित आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!