छावनी:NH 28 पर हुआ भीषण सड़क हादसा

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। छावनी थाना क्षेत्र के, छावनी कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा। मंगलवार लगभग 2:30 बजे के करीब छावनी कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक के सामने कंटेनर ने बाइक सवार को पीछे से मारी ठोकर जिससे बाइक सवार कंटेनर के नीचे आ गया मौके पर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कि 32 वर्षीय त्रियुगी नारायण तिवारी पुत्र रामलव तिवारी ग्राम पंडित पुरवा नंदावा नवाबगंज थाना अंतर्गत गोंडा जिले का रहने वाला है। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है त्रियुगी नरायण प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था वह इसी काम के संबंध में बस्ती आया था काम होने के बाद वह वापस अपने घर नवाबगंज गोंडा जा रहा था। अभी वह बाइक लेकर छावनी पहुंचा ही था कि अचानक पीछे चल रहे कंटेनर ने बाइक मे ठोकर मार दी जिसकी वजह से वह बाइक लेकर कंटेनर के पहिए के नीचे आ गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सौदागर राय ने मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को पीएम के लिए भेज दिया।