Maharajganjब्रेकिंग न्यूज़
प्रभावित क्षेत्र ही सील होंगे ना कि जनपद- जिलाधिकारी
प्रभावित क्षेत्र ही सील होंगे ना कि जनपद- जिलाधिकारी
रिपोर्ट:हरिशंकर गुप्ता
लोकेशन: महाराजगंज
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद मे लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ करते हुए प्रभावित क्षेत्रों को ही पूरी तरह सील किया जाएगा ना कि पूरे जनपद को l जनपद के अंतर्गत ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया खुर्द, कोल्हुई थाना- कोल्हुई एवं ग्राम बिशनपुर कुर्थिया, बिशनपुर फुलवरिया, परसोंया, सोनवर्षा, हरैया खुर्द थाना पुरंदरपुर, को ही सील किया गया है l ताकि कोरोना वायरस संक्रमण रोग से अन्य व्यक्ति प्रभावित ना हो l उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी तथा दुकानों अथवा सब्जी मंडी नहीं संचालित होंगे l क्षेत्र की सघन पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी l