प्रवासी कामगारों को उपलब्ध कराये रोजगार, गंभीर रोगियों का हो रैपिड सर्वे – डा. राजशेखर
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने से शासन ने गंभीर से लिया है। जिले के नोडल अफसर बनाए गए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. राजशेखर सोमवार को बस्ती पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक ली और कोविड-19 का प्रोटोकाल समझाया। शासन की विशेष प्राथमिकता वाले कार्य से कोरोना से बचाव और प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के लिए निदेशित किया। और गांवों में गंभीर रोगियों का रैपिड सर्वे करने के लिए कहा। और नोडल अफसर ने सभी 12 कोरोना संक्रमण से मृतक की सोशल आडिट कराने का निर्देश दिए। कहा कि नानकोविड अस्पतालों में मरीजों का इलाज करते समय चिकित्सक एवं स्टाफ सुरक्षा के मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से करें। पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें। सभी मरीजों का ट्रूनेट मशीन से टेस्ट और कोरोना लक्षण वाले मरीजों का स्वाब टेस्ट कराया जाए। गंभीर रोगियों का रैपिड सर्वे भी हो। किसी भी व्यक्ति को चेहरे पर बिना मास्क या गमछा लगाए बाहर न निकलने दिया जाए। उन्होंने डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीणा से सुरक्षा, रोजगार और बचाव में किए गए कार्यों का ब्योरा लिया। उनके साथ आए पीजीआइ लखनऊ के न्यूरो सर्जन डा. अवधेश जायसवाल ने कोरोना वायरस से बचाव की तमाम जानकारियां दी। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चंद्र, डा. नवनीत कुमार, डा. जेपी त्रिपाठी, डा. जीएम शुक्ला, डा. फखरेयार हुसेन मौजूद रहे