Maharajganjब्रेकिंग न्यूज़

महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में फिर हुई बढ़ोतरी,

महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में फिर हुई बढ़ोतरी,

महराजगंज:महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में फिर आज हुई बढ़ोतरी ,5 कोरोना मरीज और मिले, 3 हुए डिस्चार्ज!
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में आज 5 नमूना पॉजिटिव पाये गये है।
पाजिटिव पाये गये मरीजों में एक मरीज निचलौल का, एक परसिया खुर्द फरेंदा का, एक भुजौली सिसवा का तथा 2 मरीज गेरुआ परतावल के निवासी हैं , जिन्हें इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 154 हो गए हैं। वही आज 3 कोरोना मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं,जो सोनवर्षा पनियारा, पंडितपुर कैंपियरगंज तथा मिश्रौलिया निचलौल के निवासी हैं । कोरोना सक्रिय मामले 60 हो गयें हैं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 91 हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!