Basti
संक्रमण काल में शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगरपालिका तत्पर- रूपम मिश्रा
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। कोविड- 19 एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगरपालिका ने कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत साफ-सफाई और छिड़काव कराया जाएगा नपाध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा कि संक्रमण काल में शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगरपालिका तत्पर है। इसमें आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिलना चाहिए। 10 से 13 जुलाई तक प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाकर गली-मोहल्लों को स्वच्छ बनाया जाएगा। इस दौरान नाली सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाएगा। शहर में फागिग भी कराई जानी है। ईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी सफाई निरीक्षक अपने क्षेत्र में अभियान का अनुश्रवण करेंगे। सफाई एवं छिड़कांव कार्य का जियो टैग कराने के भी निर्देश दिए गए है।