अपराध और अपराधी पर प्रभावी नियंत्रण लगाना मेरी प्राथमिकता : कुलदीप कुकरेती

धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।पलिया सर्किल में तैनात नवागत सीओ कुलदीप कुकरेती ने कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत की। वार्ता के दौरान नवागत सीओ ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। उनका भरसक प्रयास होगा कि पूरे सर्किल क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ ही कानून व्यवस्था भी कायम रहे। अपराधियों को चेतावनी देते हुए सीओ कुकरेती ने कहा कि क्षेत्र के अपराधी या तो उनके कार्यकाल में अपराध छोड़ दें या फिर क्षेत्र से बाहर चले जाएं कहा कि कई बार पुलिस सिस्टम के अनुसार नहीं चल पाती, क्योंकि काम को लेकर कभी-कभी प्राथमिकताएं बदल भी जाती हैं। पुलिस अच्छे लोगों के साथ अच्छा और बुरे लोगों के साथ बुरा बर्ताव करें, तभी अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। सीओ ने कहा कि शहर क्षेत्र में जनता और व्यापारी कोई शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए आ जा रहे हैं जबकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बैठे लोग भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का बुरा हाल है।नवागत सीओ ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में सभी को बड़ा सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देगा।इस दौरान कोतवाल विद्या शंकर शुक्ला पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।