Ambedkarnagar

अम्बेडकर नगर : पूरे गाँव को सेनेटाइज़ कराने के निर्देश किसी को भी गाँव में प्रवेश न करने देने के निर्देश कोविड -19 से बचाव के प्रति करें जागरूक

ब्यूरो ऐ. के. चतुर्वेदी

अंबेडकरनगर 12 मई l तहसील आलापुर, ब्लाक रामनगर के धनुकारा गांव में दो व्यक्तियों के कोरेना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत मंगलवार को जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा ग्राम धनुकारा का जायजा लिया गयाl जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय धनुकारा पहुंचेl इस दौरान मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम, सेनीटाइजर टीम, आपूर्ति विभाग की टीम एवं इस कार्य हेतु लगाए गए अधिकारी उपस्थित रहेl जिलाधिकारी ने टीम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर टीम, सैनिटाइजर टीम एवं सप्लाई टीम के अलावा कोई भी व्यक्ति गांव के अंदर प्रवेश नहीं करेगाl उन्होंने कहा कि पूरे गांव को विधिवत सैनिटाइज किया जाएl सभी को कोरोना (covid-19) के बचाव हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए निरंतर जागरूक किया जाएl सभी को साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाने एवं सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जाएl उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित किया जाएl किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएl इस दौरान जिलाधिकारी ने बाहर से आए हुए लोगों के बारे में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रवेश कुमार से जानकारी प्राप्त की। प्रवेश कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ग्राम धनुकारा में अब तक कुल 34 व्यक्ति बाहर से आए हैंl इस दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मद आरिफ एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम के समस्त व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग प्रथम प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करेंl जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारीगण ग्राम के लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें, कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए। शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निरंतर हर संभव मदद एवं सेवा करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगाl जिलाधिकारी ने प्रधान पति कल्पनाथ को निर्देशित किया कि गांव के सभी लोगों को मास्क अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंl मौके पर उप जिला अधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा एवं समस्त टीम के सदस्य मौके पर उपस्थित रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!