आईजी आशुतोष कुमार ने जनसमुदाय से की अपील

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। सावन मास में जलाभिषेक अपने आस-पास के शिव मन्दिर में करें इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें आईजी आशुतोष कुमार ने पुलिस लाईन सभागार में बस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर जिलों के प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारियों को किया सम्बोधित आईजी ने सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर जिलों के प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारियों को भी किया संबोधित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा स्थगित रहेंगी इस दौरान श्रद्धालू अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर श्री भदे्रश्वरनाथ तथा संतकबीर नगर में तामेश्वरनाथ शिव मन्दिर में जल चढाते है अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जनपद की सभी सीमाए सील कर दिया है ऐसी स्थिति में कोई भी श्रद्धालू सरयू नदी में जल लेने नही जा पायेंगा सभी श्रद्धालू सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शिव मन्दिर में जल चढाते है -बस्ती जिले में कुल 56 शिव मन्दिर स्थापित है भक्तजन घर में स्थापित शिवलिंग या आस-पास के मन्दिरों मे जलाभिषेक कर सकते है उन्होने बताया कि मन्दिर के अन्दर एक बार में केवल 05 श्रद्धालू जल चढाने जा सकते है इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना अनिवार्य होंगा अधिकारी सभी गाॅव में ग्राम निगरानी समिति तथा कावड़ समिति के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करा दें आईजी आशुतोष कुमार क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए कावड़ यात्रा के बारे मे विचार-विमर्श कर लें:आईजी आशुतोष कुमार सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में आने वाले सामियाना एवं टेण्ट हाउस, डीजे एवं छोटे वाहन जिस पर डीजे लगाये जाते है के स्वामियों से वार्ता करके उन्हें कावड़ यात्रा/जूलूस प्रतिबन्धित किए जाने की जानकारी दे दे:आईजी आशुतोष कुमार तथा यदि किसी प्रकार की बुकिंग की गयी है तो उसे निरस्त कर दें:आईजी आशुतोष कुमार।