Basti
एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। गौर थाना क्षेत्र के रेवटा खड़क बहादुर शाही गांव निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या घर के करीब आम के पेड़ से लटका मिला 25 वर्षीय रितेश शुक्ल पुत्र रविन्द्र प्रताप शुक्ल का शव। प्रेम प्रसंग के चलते रितेश ने की आत्महत्या कुछ माह पूर्व रितेश की प्रेमिका ने भी कर लिया था आत्महत्या प्रेमिका की मौत के बाद से अवसाद में चल रहा था रितेश गौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की अग्रिम कार्यवाई।