HardoiUttar Pradesh
एचटी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
>> खेत पर काम करने गया था युवक
बिलग्राम हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । खेत पर काम करने युवक की एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना का समाचार पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के गांव जरौली नेवादा निवासी रतेंद्र ( उम्र 30 वर्ष ) पुत्र शिवपाल बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अपने खेत पर काम करने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में टूटी पड़ी एचटी लाइन चिपक गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना का समाचार जब परिजनों को मिला तो पूरा गांव खेतों की तरफ दौड़ पड़ा तब तक रतेन्दृ के प्राण पखेरू हो चले थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घटना का समाचार पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर निकली एचटी लाइन की शिकायत कई बार विद्युत कर्मियों से की गई । फिर भी लाइन को नहीं सही किया गया और नतीजा यह हुआ एक बड़ा हादसा हो गया। वही ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश साफ नजर आ रहा था।