एसएसबी कमांडेंट ने दुधवा के डीडी के साथ रोपे पौधे

पलिया रेंज की परसपुर में वन महोत्सव के तहत एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह व दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर ने कर्मचारी के साथ पौधे रोपे
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।पलिया रेंज की परसपुर वनबीट में वन महोत्सव के तहत एसएसबी 39 वीं वाहिनी गदनिया कमाडेंट मुन्ना सिंह, डिप्टी डारेक्टर दुधवा मनोज सोनकर, पलिया रेंजर सहित कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर वन महोत्सव का आगाज किया।इस दौरान सैकड़ों मजदूरों द्वारा प्लांटेशन में हजारों पौधों का पौधारोपण भी किया गया।वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पलिया रेंज के परसपुर वन बीट के पतेड़ा प्लांटेशन में पलिया रेंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम वन महोत्सव में एसएसबी 39 वीं वाहिनी कमाडेंट मुन्ना सिंह, डीडी दुधवा मनोज सोनकर ने पहुंचकर पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया।कार्यक्रम में कमाडेंट मुन्ना सिंह ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कोविड-19 जैसे खतरनाक संक्रमण व जीवन के लिए महत्वपूर्ण वायु वातारण की अति आवश्यकता है और उसके लिए और वायु वातावरण को शुद्ध बनाने का एक मात्र साधन वृक्ष है। इस लिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भी पौधे रोपे।इस मौके पर पलिया रेंजर ओपी सिंह, परसपुर वन चौकी इंचार्ज राकेश कुमार, डिप्टी रेंजर विजेंद्र कुमार, एसएसबी के अजय प्रताप सिंह सहित तमाम वन कर्मी मौजूद रहे।