Basti
ऐसा पाटा खेत कि संकट में आ गयी नहर

बस्ती (रुबल कमलापुरी) । जिले के पैकोलिया क्षेत्र के सरैया गांव में एक प्रभावशाली व्यक्ति ने नहर किनारे अपने खेत को ऐसा पाटा कि नहर की ऐसी तैसी हो गयी। ऊपर से तुर्रा यह कि प्रभावशाली के असर के आगे नहर विभाग भी नतमस्तक है। भाड़ में गया किसान, उसकी सिंचाई और नहर का औचित्य।