कल्याणपुर गांव में पहुंचा प्रशासन

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले के विक्रमजोत ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाला कल्याणपुर गांव घाघरा नदी के कटान के मुहाने पर है खड़ा उस स्थान को बाढ़ से बचाने के लिए मजबूती करण भी शुरू कर दिया है आज सुबह से ही -ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा मई में ही ठोकर निर्माण का हुआ था टेंडर अभी तक नहीं पूरा करा पाया प्रशासन जिसके चलते गांव का एक घर और विद्यालय कटान के मुहाने पर है खड़े, इतना ही नहीं बाढ़ खंड और ठेकेदार ने घर के किनारे खोद दी गहरी खाई अचानक नदी में पानी बढ़ जाने के कारण प्रशासन आनन-फानन में गांव में पहुंचकर के मकान मालिक से जबरन मकान खाली करा लिया मकान में रहने वाले लोगों ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के अचानक मकान खाली करा के प्रशासन ने हमारे मकान में ताला लगा दिया है हम लोग बरामदे में रहने को है मजबूर बाढ़ कटान के कारण जिस घर को किया गया था सील उस घर में पहुंचाया राशन सामग्री मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार निखिलेश चौधरी ने परिवार से की वार्ता और कहा प्रशासन हर संभव करेगी आपकी मदद।