Basti
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रमजोत ब्लाँक पर चस्पा कर दिया ज्ञापन

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर विक्रमजोत ब्लॉक पर ब्लॉक प्रभारी आलोक तिवारी राजू बाबा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह कर्नल अभय कुमार सिंह जग प्रसाद तिवारी संदीप जयसिंह अमरप्रीत मिश्रा श्रीमती लबोनी सिंह राम जी सुनील पांडे अजय सिंह तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता ब्लॉक अधिकारी को ज्ञापन देने गए ब्लॉक अधिकारी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया धारा 144 का हवाला देकर मना कर दिया जिसका विरोध करते हुए हम लोग उनके मुख्य द्वार पर चस्पा कर दिए जिस तरह से बीजेपी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है महंगाई चरम पर किसान व्यापारी सब परेशान छात्र नौजवान सड़कों पर उसके लिए कांग्रेस पार्टी सरकार का विरोध करने के लिए सड़क पर सदैव तत्पर है।