कोटेदार पर लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस को दी तहरीर

रामपुर कारखाना के पुरुषोत्तमपुर गाँव का मामला
रामपुर कारखाना(देवरिया)। थानाक्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर राशन लेने गई महिला ने कोटेदार पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उसने इसकी तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी आशा देवी पत्नी राम हरख ने सोमवार को थाने पर तहरीर दिया। दिए तहरीर के मुताबिक आशा देवी का कहना है कि उनके गांव का राशन पुरुषोत्तमपुर गांव के कोटेदार के यहां मिलता है। 6 मई को उनका लड़का आई पास मशीन पर अंगूठा लगाया था। महिला का आरोप है कि सोमवार को जब वह राशन लेने पहुंची तो कोटेदार रुपया मांगने लगे। उनके यह कहने पर कि मुझे राशन फ्री मिलता है। यह सुनते ही कोटेदार भड़क गए। उन्होंने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। लोगों के बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए राशन कार्ड रखकर भगा दिया।