DeoriaUttar Pradesh

कोविड19 महामारी से बचाव के लिए बंटा मास्क व सेनेटाईजर

 

भाजपा नेता ब्रह्मानन्द ने दी कोरोना से बचाव की जानकारी

भटनी(देवरिया)। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान हर जरूरत मंद लोगों तक राहत के तौर पर भोज्य पदार्थों की सामग्री विभिन्न समाज सेवियों ने दिया। अब अनलाक1 में कोरोना महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र में मास्क, सेनिटाइजर व साबुन वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस क्रम में भाजपा के वरिष्ट नेता व समाज सेवी ब्रहमा नंद मिश्र ने भी रामपुर कारखाना विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर एक जनजागरूकता अभियान के तहत मास्क, सेनिटाइजर व साबुन की बट्टियों को बटवां रहे है। जनजागरूकता अभियान में भटनी, बैकुंठपुर व बरियार के विभिन्न गांवों व कस्बों में जाकर लोगों को मास्क, सेनिटाइजर व साबुन बांट रहे है। जिससे लोग स्वच्छ व स्वस्थ रह सके। ब्रहमा नंद व उनकी टीम इन.जगहो पर उन राहगीरों व व्यवसाइयों को मास्क पहनाते हुए नजर आ जा रही है जो लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क पहनने में कोताही कर रहे है। कस्बे के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी हर घर को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। हर घरों में मास्क, सेनिटाइजर व साबुन का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लगभग तीन हजार से अधिक मास्क का वितरण किया गया है।इस अभियान के संबंध में ब्रहमा नंद मिश्र ने बताया कि खुद का बचाव ही वह साधन है। जिससे कोरोना से दुर रहा जा सकता है। जब तक हर व्यक्ति स्वयं में जागरूक नहीं होगा तब तक कोरोना हारेगा नहीं। अगर कोरोना को हराना है तो सुरक्षा व स्वच्छता के मानकों को जीवन में उतारना पड़ेगा। टीम में बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय, भटनी मंडल अध्यक्ष योगेश प्रजापति, विनोद दीक्षित, प्रेम खरवार,शैलेन्द्र मिश्र,रितेश तिवारी,कृष्णानंद गिरी शामिल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!