Lakhimpur-khiri
खीरी : कल्लुआ मोती में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन हुआ सतर्क

संजय कान्त मिश्रा
फत्तेपुर-खीरी।कल्लुआ मोती निवासी एक महिला कोरोना पाज़िटिव पाई गई है एक सप्ताह से गांव में रहती थी।परिवार में लगभग रहते है 7 से 8 लोग गांव के सम्पर्क में भी रहती थी लोगों में दहशत व्याप्त है।खीरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह तथा फत्तेपुर चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके पर जाकर लिया जायजा स्वास्थ्य टीम द्वारा महिला को इलाज के लिए भेजा अस्पताल
कल्लुआ मोती बना हॉटस्पॉट, ढाई सौ मीटर का एरिया सील गांव का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज चंद्रकांत सिंह ने लोगों को दिलाया भरोसा कहा प्रशासन आपके साथ किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।