Lakhimpur-khiri

खेत पर ग्रामीण को दिखा बाघ, दहशत

 

निर्वाण टाइम्स

पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) दुधवा के वन्य जीव बारिश के सीजन में अक्सर जंगल से बाहर आ जाते हैं। इसी क्रम में खेत की ओर जा रहे एक युवक के सामने खेत में बाघ चहल कदमी करता दिखाई दिया। बाघ को देखते ही कुछ देर तो वह सन्न रह गया और उसके बाद उल्टे पैर अपने घर लौट आया। डरे सहमे युवक ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।
बारिश के सीजन में दुधवा टाइगर रिजर्व जंगल से सटे किसानों के खेतों व गांवों में अक्सर जंगली जानवर अपनी दस्तक देते रहते हैं। कभी जंगली हाथियों का झुंड किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी फसलों को तहस-नहस कर देता है तो कभी हिरन गांवों की सीमा में आ पहुंचते हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों के खेतों व गांवों के आसपास बाघ की चहल कदमी की बनी रहती है। रविवार की तड़के सुबह अपने खेत की ओर जा रहे जंगल से सटे गांव पर्वतिया घाट निवासी पलविंदर सिंह उर्फ हैप्पी को कुछ दूरी पर स्थित खेत में बाघ चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया। पलविंदर सिंह के मुताबिक बाघ को देख कुछ मिनट के लिए तो वह सन्न रह गये।उन्होंने बताया कि वह तुरंत उल्टे पैर अपने घर लौट आए और मामले की जानकारी परिजनों को दी। पलविंदर सिंह के मुताबिक यह कोई नया मामला नहीं है कई बार खेतों की ओर जाते उन्हें बाघ दिखाई दे चुका है। लेकिन जिस बाघ को उन्होंने इस बार देखा उतना बड़ा बाघ उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!