बैंक द्वारा ठगी मामले में लीपापोती का आरोप
● आठ दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
● तिकुनिया जिला सहकारी बैंक द्वारा खाताधारक के साथ की गई ठगी का मामला
तिकुनिया (लखीमपुर) : जिला सहकारी बैंक द्वारा एक खाताधारक के खाते से पांच सौ रुपए ठगी करने के मामले में आठ दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग है। पीड़ित ने जांच कर रहे उच्चाधिकारियों पर लीपापोती का आरोप लगाया है।
तिकुनिया स्थित जिला सहकारी बैंक में दिनेश कुमार ने एक अपना दैनिक बचत खाता था। उसके द्वारा रुपए नहीं निकाले जाने के बावजूद पांच सौ रूपए दैनिक खाते से निकाले जाने बैंक का मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज पर कई दिन बाद ध्यान गया तो उसके होश उड़ गए थे। उसने बैंक पहुंचकर इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक सतीश बाजपेई से की लेकिन, बैंक प्रबंधक द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। मजबूर होकर उसने अपना दैनिक बचत खाता व बचत खाता दोनों ही बंद कराकर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि मामले में उप महाप्रबंधक हरिश्चंद्र गुप्ता को जांच मिली है। जिसमें स्थानीय शाखा प्रबंधक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। पीड़ित ने जांच में लीपापोती का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषी बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जांच में देरी पर उठ रहे सवाल
तिकुनिया : बैंक द्वारा ठगी किए जाने के मामले में 8 दिन तक भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित दिनेश कुमार ने जांच में लीपापोती का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ने बताया कि बैंक के मैसेज से हुए खुलासे के बाद ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि तमाम लोग और भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।
● दीपावली की छुट्टियां होने के कारण जांच में विलंब हुआ है। आईटी सेल को भी पत्र लिखा गया है। बैंक प्रबंधक का स्पष्टीकरण व आईटी सेल का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरिश्चंद्र गुप्ता, उप महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड