गंगाघाट कोतवाली से फरार हुआ बाइक चोरी का अपराधी
शुक्लागंज (हनजला सिद्दीकी)। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डाकतार कॉलोनी निवासी एक घर के बाहर से चोर ने बाइक चूरा लिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दिया है। वही पीड़ित का कहना है कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन देर शाम कोतवाली से भाग गया। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित को गालियां देते हुए कोतवाली से भगा दिया गया।
नगर के डाकतार कॉलोनी मोहल्ले निवासी रामशंकर पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब दो बजे घर के बाहर मोटरसाइकिल यूपी 78 सीडब्ल्यू 3612 खड़ी थी। घर के बाहर थोड़ी देर बाद निकले तो देखा कि बाइक गायब है। काफी खोजबीन करने पर भी कुछ पता नही चला। रामशंकर ने बताया कि डायल 112 पर सूचना दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। बताया जाता है कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ भी लिया था। लेकिन आरोपी देर शाम कोतवाली से फरार हो गया। वही पीड़ित ने बताया कि पुलिस एक बेगुनाह को कोतवाली ले आई जब पीड़ित ने कहा कि इसका सीसीटीवी फुटेज में चेहरा नही है। ये आरोपी नही है। तभी कोतवाली में सादे कपड़े में एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित को गालियाँ देते हुए भगा दिया। पीड़ित गंगाघाट कोतवाली की पुलिस के रवैया से आहत है। पीड़ित ने बताया कि तहरीर ले ली गई है। कार्यवाही का आश्वासन देकर पुलिस ने टरका दिया। वही गंगाघाट कोतवाल किसी भी मामले को मीडिया के सामने नही लाने का पुरजोर प्रयास करते रहते है। कोतवाली क्षेत्र में कई घटनाएं हुई लेकिन बहुत से मामले को दर्ज नही किया गया। कोतवाली क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस की निष्क्रियता स्प्ष्ट देखी जा सकती है।
वही इस सम्बंध में सीओ सिटी यादवेंद्र यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। देखता हूँ।