गोण्डा के माहालिखोर गांव सील

गोण्डा(रुबल कमलापुरी)। गोण्डा क्षेत्र के मनीपुर ग्रंट गांव के महुलीखोरी मजरे में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद गांव को सील कर हाट स्पाट बना दिया गया।सोमवार को उप जिलाधिकारी , सी ओ मनकापुर राम भवन यादव, नायब तहसीलदार मदन मोहन गुप्त,एस ओ संजय तोमर, चौकी प्रभारी अरूण कुमार राय ने गांव में पहुंच कर गांव को सील किया।स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नही पहुची। उप जिलाधिकारी ने बताया कि गांव को सील कर हाट स्पाट बना दिया गया है।सारे रास्तों को बंद करा दिया गया। गांव वालों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए टीम बनाई गई है जो उन्हे जरूरत की चीजों को गांव में ही उपलब्ध कराये गें।गांव वालों का सैम्पलिंग कराया जायेगा।गांव में 18 परिवार के 87 लोग है।एस ओ संजय तोमर ने बताया कि गांव को सील कर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।महुलीखोरी मनीपुर ग्रंट गांव का एक 59 वर्षीय व्यक्ति 15 जून को दिल्ली से अपने पांच साथियों के साथ आया था। 17 जून को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सैम्पल के लिए गोंडा भेज दिया गया था।शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पाजेटीव आने के बाद लेवल वन में भर्ती कराया गया । गांव को 28 दिनों के लिए सील कर दिया गया है।