गोरखपुर ने बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का दिया निर्देश-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का दिया निर्देश
हिमांशु श्रीवास्तव
हर दूसरे व तीसरे दिन बाहरी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ले निगरानी समिति
गोरखपुर/जिलाअधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए निगरानी समिति द्वारा हर दूसरे और तीसरे दिन उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अधिक से अधिक जांच की जाए जिससे अधिक से अधिक तुम लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी हॉस्पिटल सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए शौचालय एवं वादों को सिनैटाइज समय-समय पर कराते रहें तथा मरीजों को अलग-अलग कैटेगरी बनाकर रखें। गर्भवती महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था रखी जाए तथा बाहर से आने वाले लोगों का फूल सैम्पलिग और प्राइवेट लैबो में कोरोना जांच की सेम्पुल को और बढ़ाया।
बुजुर्गो व बच्चों पर रखे विशेष नजर
उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले विशेषकर 60 वर्ष से ऊपर तथा 10 वर्ष के नीचे के आयु वर्ग के लोगों का अनिवार्य रूप से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों में विशेष जागरूकता लाई जाए जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाएं तथा हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें। जिलाधिकारी ने कहां की किसी भी आपदा स्थिति में निपटने के लिए चिकित्सालय में पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें और जो भी मदद की आवश्यकता है उसे तत्काल संज्ञान में लाये। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।