Gorakhpurब्रेकिंग न्यूज़

बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर में व्यवस्था का लिया संज्ञान

बीआरडी मेडिकल कालेज, गोरखपुर में व्यवस्था का लिया संज्ञान

जिला संवाददाता गोरखपुर

गोरखपुर: आज महापौर श्री सीताराम जायसवाल द्वारा बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर में डा0 गणेश कुमार, प्रधानाचार्य, बी0आर0डी0 मेडिकल, गोरखपुर से उनके कक्ष में मिले तथा कोरोना वाइरस से संक्रमित मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी चाही। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जाॅच हेतु प्रतिदिन 150 से 250 मरीज तक में थी जिसे बढ़ाते हुए वर्तमान में लगभग 400 मरीजों की प्रतिदिन जाॅच हो रही है एवं 500 लोगों के प्रतिदिन जाॅच की व्यवस्था है शासन एवं मेडिकल कालेज, गोरखपुर के प्रयास से राॅस कम्पनी द्वारा कोबास मशीन शीघ्र उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया है जिससे एक हजार मरीजों की जाॅच एक दिन में की जा सकती है शासन द्वारा भी इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है वर्तमान में बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में 62 मरीज भर्ती है जिसमें से 2 मरीजों की स्थिति गम्भीर है। शेष 60 मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। बी0आर0डी0 मेडिकल, गोरखपुर में 200 बेड कोरोना संक्रमित मरीज के लिए अलग व्यवस्था की गयी है पूर्व में 20 आई0सी0यू0 बेड की सुविधा थी जिसे अब बढ़ाते हुए 40 आई0सी0यू0 बेड कर दिया गया है। 32 सिलेन्डर लगाकर एवं पाईप लाईन व्यवस्था से आई0सी0यू0 संचालित किया जा रहा है तथा 250 सिलेन्डर का बैकअप वर्तमान में मेडिकल कालेज के पास उपलब्ध है साथ ही गीडा स्थित मोदी कम्पनी के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि आवश्यकता पड़़ने पर जितने भी सिलेन्डर की आवश्यकता होगी शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। कोरोना वार्ड में तैनात डा0 राजकिशोर सिंह द्वारा बताया गया कि लगभग 40 प्रतिशत संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं जिन्हे आवश्यकतानुसार अन्य स्थान पर क्वारटिन किया जा रहा है एवं वहीं उनका ईलाज भी स्वास्थ्य टीम लगाकर कराया जा है। स्थिति नियन्त्रण मंे है।
प्राचार्य, मेडिकल कालेज, गोरखपुर द्वारा नगर निगम, गोरखपुर के माध्यम से बनाये गये सड़क नाली आदि के सम्बन्ध में सराहना की गयी साथ ही अनुरोध किया गया कि मेडिकल काजेज परिसर में आवारा पशुओं जैसे -गाय, साॅड आदि के कारण गन्दगी के साथ ही असुविधा भी हो रही है जिसे पकड़वाया जाना नितान्त आवश्यक है। मेडिकल कालेज परिसर में कुत्तों एवं बन्दरों का भी आंतक बताया गया जिसे मेडिकल कालेज परिसर से हटाये जाने का अनुरोध किया गया। मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में भी सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गयां। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि एक आधुनिक कूड़ा घर शीघ्र बनवाया जा रहा है जिसमें मेडिकल वेस्ट आदि रखकर बन्द करने की व्यवस्था होगी जिसे निस्तारित करने हेतु नगर निगम का सहयोग अपेक्षित है। जिसपर महापौर द्वारा उपस्थित नगर आयुक्त श्री अंजनी कुमार सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। महापौर द्वारा मेडिकल कालेज में कोरोना वाइरस से प्रभावित लोगों के ईलाज में लगे सभी की तारीफ करते हुए कहा कि यहाॅ की व्यवस्था अच्छी है किन्तु और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर डा0 गणेश कुमार, प्राचार्य, बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर, उपसभापति श्री अजय राय, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश कुमार रस्तोगी, डा0 राज किशोर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!