गोलागंज में किसी भी मकान में पानी नहीं आया: एसडीएम महसी
बहराइच (ब्यूरो): कतिपय समाचार पत्रों में ग्राम गोलागंज में कटान पीड़ित रामराज सिंह के परिषदीय विद्यालय विल्डिंग में रहकर अपना जीवन यापन करने तथा तहसील महसी स्थित बौण्डी क्षेत्र में बाढ़ से कई गांवो में जल स्तर बढने से ग्रामीण गृहस्थी लेकर कर रहे पलायन की खबर का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि बौण्डी क्षेत्र ग्राम घूरदेवी में बाढ़ का जलस्तर घट रहा है तथा बाढ़ का पानी गांव की आबादी में नही है।
उप जिलाधिकारी महसी ने यह भी बताया कि बीते रविवार को घूरदेवी के पास जल स्तर 112.130 सेमी. तथा जो कि सोमवार को अपरान्ह लगभग 02ः00 बजे घट कर 111.96 सेमी. हो गया था। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम गोलागंज में रामराज सिंह का मकान तिगड़ा मजरे में बन रहा है, वह विद्यालय में रह रहे हैं जो शिक्षा कार्य के प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है।
उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि गोलागंज में किसी भी मकान में पानी नहीं आया था अलबत्ता आबादी के आसपास निचले स्थानों में पानी आ गया था। उन्होंने बताया कि खाने पीने की कोई परेशानी नहीं है। कई ग्रामों में निचले मकान वालों को तिरपाल भी वितरित किया गया है तथा हालात पर सतर्क दष्टि रखी जा रही है।