Hardoi

ग्राम निधि की धनराशि विकास कार्यों पर खर्च न होने पर होगी कार्यवाई – डीएम

 

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम निधि खातों में अवशेष धनराशि रखने वाली ब्लाक टोडरपुर की ग्राम पंचायत परसई, सिंगोही, टड़ियावां की पाला, हरपालपुर की धकपुरा, अर्जनपुर, बावन की फूल बेहटा, नयागांव, सकरा, अहिरोरी की महुईपुरी, अहिरी, शाहाबाद की यैगांव, कछौना की टिकारी, साण्डी की जजवासी, माधौगंज की मोदिया खेड़ा, सुरसा की कसरावां, मल्लावां की पूरनमऊ नेकपुर, कोथावा की मुठिया, ममरेजपुर, बिलग्राम की पिन्डारी तथा सण्डीला की ग्राम पंचायत महिगांव के ग्राम प्रधान एवं सचिवों के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश दिये कि ग्राम निधि खातों में अवशेष पड़ी धनराशि से प्राथमिकता पर ग्राम पंचायतों के समस्त कार्यो के साथ पंचायत भवन, एएनएम सेंटर, खेल मैदान आदि निर्माण एवं मरम्मत के कार्य प्राथमिता पर करायें और जल भराव वाले स्थानों पर पानी निकास के लिए नाली आदि का निर्माण करायें तथा सभी कार्यो की एमबी कराते हुए गांव के समस्त विकास व निर्माण कार्यो पर धनराशि खर्च करें।

वहीं समस्त कार्यो की प्रगति आख्या प्रतिदिन फोटो सहित प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राम प्रधान एवं सचिव ईमानदारी से ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास एवं निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ करायें। उन्होने कहा कि 15 दिन में ग्राम निधि की धनराशि विकास एवं निर्माण कार्यो को कराते हुए खर्च करें और इसमें लापरवाही करने पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को जिम्मेदार माना जायेगा और दोनों के विरूद्व पंचायतीराज अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ग्राम प्रधान तथा सचिवों से कहा कि शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी 20 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!