DeoriaUttar Pradesh
घर पर बैठे ब्यक्ति पर मनबढो ने किया हमला, घायल

गौरीबाजार। थानाक्षेत्र के गौरीबाजार कस्बे मे घर पर बैठे एक ब्यक्ति पर मनबढ युवको ने हमला कर घायल कर दिया। पीडित ने थाने में लिखित तरहरीर दिया है।
गौरीबाजार देवगांव निवासी राधेश्याम सिंह उर्फ करैली सिंह पुत्र लक्ष्मी देवगांव फील्ड के पास अपने आवास पर बैठे थे। तभी कुछ लड़के आये और गेट खोल कर अंदर घुस गए। तबातोड़ उन पर डंडे व चाकू से हमला कर दिए। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर व आसपास के लोग आ गए, तब तक वे मनबढ़ भाग निकले। पीड़ित की माने तो हमलावर डंडा व चाकू लिए थे। और जब तक हम कुछ समझते चाकू से हमारी ऊंंगली काट दिए। इस दौरान सिर व हाथ पर चोट आई। पीड़ित ने थाने पहुंंच नामजद तहरीर दिया है। वही थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने पूछने पर बताया कि तहरीर नही मिली है।