चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज में हुआ पौधरोपण
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। मथौली स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला पीजी कालेज में राज्य पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक वंशराज मौर्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार गौतम के दिशा निर्देश में कालेज परिसर में पौधरोपण कराया गया। इस अवसर पर कोविड 19 को देखते हुये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले नीम, सहजन तथा यूकेलिप्टस, दन्तक्रांति आदि पौधे लगाये गये प्रबंधक डा. अनिल कुमार ने बताया कि इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी बीएड प्रशिक्षुओं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं की है। उन्होने कहा पर्यावरण का दूषित होना एक वैश्विक समस्या है। मिलजुलकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने से हम समाधान की ओर अग्रसर होंगे। पौधरोपण में ज्योति पाल, विजय यादव, डा. गुलाबचंद गौड़, श्रंखला पाल, नीलम गुप्ता, सुधीर मोहन त्रिपाठी, श्रेया पाण्डेय, सुनील कुशवाहा, अखण्ड पाल, राजीव मौर्य, अवधेश चौधरी आदि का योगदान रहा।