जनसेवक बने प्रधान ने खूद को किया सुरक्षित, घर के बाहर कराया बेरिकेटिंग

रुद्रपुर(देवरिया)। समाजसेवा की भावना लेकर जिनको गाँव वालों ने अपना प्रतिनिधि चुना, आज वहीं जनप्रतिनिधि कोविड19 महामारी से लड़ने और गाँव की जनता को उससे बचाने की बजाय अपने आपको सुरक्षीत करने के लिए घर को ही बेरिकेटिंग करा दिया है। जिससे गाँव की जनता से वो खूद को दूर रखें।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तहसील क्षेत्र के लुअठही के ग्राम प्रधान विद्यावती देवी ने अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घर के चारों तरफ से बैरिकेडिंग करा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का महाप्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पहले यह रोग गाँँवो से मुक्त था, पर अब बाहर से आ रहे प्रवासियों के वजह से रोग धीरे धीरे गाँव गाँव मे फैल रहा है। जनप्रतिनिधी होने के कारण उनके यहां सुबह शाम जनता की भीड़ लगी रहती थी। जिसमे सोशल डिस्टेंसिग नही बन पाता था। इसलिए अपनी व अपने गाँव की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाया है।