Uncategorized
जरूरतमंदो में बाटा गया गमछा

जरूरतमंदो में बाटा गया गमछा
गोरखपुर पिपराइच बेला कांटा / पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम लुहसी में समाजसेवी कमलेश तिवारी व भाजपा युवा नेता शशांक त्रिपाठी ने अपने जन्मदिन पर लोगो मे बाटा गमछा वही सराहनीय कार्य इस आपदा में जो सम्भव हो करने की जरूरत है वही ग्राम सभा हेमछापर में प्रेम सिंह द्वारा घर घर गमछा वितरण किया गया साथ ही साथ लोगो से अपील भी किया गया कि आप सभी लोग अपने घर में रहे बराबर हाथ धुलते रहे किसी से मिलने का प्रयास न करें भीड़ के साथ ना रहे साथ ही साथ लॉक डाउन का भी पालन करे और हर सम्भव सरकार व साशन के द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करें इस अवसर पर विमलेश सिंह मोहन सिंह अविनाश तिवारी काजू सैनी संजय त्रिपाठी शैलेन्द्र त्रिपाठी रामायण यादव वीरू यादव मिठाई चौहान आदि मौजूद रहे ।