जान माल की सुरक्षा हेतु पीड़ित ने सीएम से लगाई गुहार,उच्चस्तरीय जांच व करवाई की माँग

गोण्डा(रुबल कमलापुरी)। जिले के खोडारे थाना अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है,जिसमें पीड़ित ने मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग करते हुये दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का अनुरोध किया है। क्षेत्र के ग्राम बन्दरहा निवासी राधेश्याम यादव पुत्र श्री राम दुलारे ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा है कि, माता श्रीमती शांति देवी की जमीन गाटा संख्या 54 व 55 ग्राम चांद डाबर थाना खोडारे जिला गोंडा में स्थित है जिस पर महंत रमेश दास की कुदृष्टि है जिसे तहसीलदार मनकापुर के आदेश से हल्का लेखपाल द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में 10 / 06 /2020 को पैमाइस कर दी गयी तत्पश्चात प्रार्थी द्वारा पुनः अपने खेत को जुताई करके धान की बुवाई कर दी गई प्रार्थी द्वारा जिस दिन जुताई बुवाई की गई उस दिन विपक्षी के लोगों द्वारा डायल 112 बुलाया गया तो प्रार्थी ने कहा कि मैं अपने खतौनी की जमीन की जुताई / बुआई किया हूं। यह बात डायल 112 के कर्मचारियों से चल रही थी तभी प्रार्थी के मोबाइल नंबर 9792 563757 पर हल्का उप निरीक्षक परशुराम सिंह ने अपने मोबाइल नंबर 99 19 13 20 31 से प्रार्थी को फोन करके धमकाया और कहा कि जमीन के पास मत जाना नहीं तो फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा।सीएम को भेजी गई शिकायत में पीड़ित ने परशुराम सिंह व उमेश दास के बीच अच्छे संबंध होने की बात का जिक्र करते हुये उनसे न्याय न मिलने तथा पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुये उनसे अपने जीवन पर खतरे की संभावना जताई है।तथा पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।