Basti

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आधार कार्ड सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया

बस्ती(रुबल कमलापुरी)।कलेक्ट्रेट के नये भवन के सामने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आधार कार्ड सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील एवं आस-पास के अन्य कार्यालयों में विभिन्न कार्यो से आने वाले लोगों को इस केन्द्र से काफी सहूलियत होगी। उन्होने कहा कि नया आधार कार्ड बनवाने, पुराने कार्ड में संशोधन कराने आधार कार्ड में किसी प्रकार की गलती को दुरूष्त कराने तथा 05 एवं 15 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक चेन्ज करने का काम इस केन्द्र पर होगा। इसके लिए आवेदक को आनलाईन विवरण भरकर एप्वाइंमेन्ट लेना होगा। इसके अनुसार दिये गये समय पर आधार केन्द्र पर आना होगा। इससे केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ नही होगी तथा कोरोना वायरस से बचाव हो सकेगा। उन्होने कहा कि आधार के लिए पंजीकरण कराना तथा मेण्डेटरी बायोमेट्रिक अपडेट कराना निःशुल्क होगा। बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए रू 100, डेमोग्रेफिक अपडेशन के लिए रू 50 तथा रंगीन आधार कार्ड प्रिन्ट प्राप्त करने के लिए 30 रूपये का शुल्क देना होगा। उद्घाटन के अवसर पर एडीएम रमेश चन्द्र, अपर एसडीएम राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी, नाजिर मुज्तवा, कामन सर्विस सेण्टर के जिला प्रबन्धक सौरभ गुप्ता, राहुल सिंह, सुशील, आराध्य पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!