उन्नाव
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न धर्मस्थलों का निरीक्षण

उन्नाव (ब्यूरो रिपोर्ट)। रवींद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न धर्मस्थलों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पूजास्थलों में उपस्थित धर्मगुरुओं को शासन की गाइडलाइन्स के पालन हेतु निर्देशित किया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा पूजास्थल में पांच से अधिक लोगों का प्रवेश न किया जाए व मास्क अनिवार्य रूप सभी लोग पहने, बिना मास्क के धर्मस्थल में प्रवेज वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों का सैनिटाइजेशन नियमित रूप से प्रतिदिन कराया जाए। सोशल डिस्टेंस व साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।