जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने किया नगर क्षेत्र के कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

बहराइच (ब्यूरो): जनपद बहराइच की तहसील सदर अन्तर्गत कन्टेनमेन्ट ज़ोन मोहल्ला बड़ीहाट, शखैय्यापुरा व छावनी का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप की गयी व्यवस्थाओं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
कन्टेन्मेन्ट जोन के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद राजस्व, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मकानों को सेनिटाइज करा दिया गया है। कन्टेनमेन्ट जोन क्षेत्र में जन सामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर आपूर्ति हेतु टीमें लगायी गयी हैं। जिससे क्षेत्र में जन सामान्य को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। पूरे क्षेत्र में आवागमन के स्थानों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग करायी गयी है तथा ऐसे स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है। कन्टेनमेन्ट जोन क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वेक्षण हेतु सुपरवाईजर्स की निगरानी में स्वास्थ्य सर्वेक्षण टीमें गठित की गयी हैं तथा सम्पूर्ण कन्टेनमेन्ट क्षेत्र को सेनिटाइज करने के लिए उपकरणों सहित कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
कन्टेनमेन्ट जोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि कन्टेनमेन्ट ज़ोन में आवाजाही को प्रतिबन्धित किये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा आदेशों एवं निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी व्यक्ति अथवा परिवार को आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, बहराइच अर्बन के नोडल डाॅ. पी.के. वर्मा, कोतवाल नगर आर.पी. यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।