जौनपुर,व्यापारी देश के विकास की अहम कड़ी –दिनेश टंडन

व्यापारी देश के विकास की अहम कड़ी है –दिनेश टंडन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट-रामकुमार जयसवाल
सतहरिया जौनपुर, मुंगरा बादशाहपुर के गल्ला मंडी में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नगर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश टंडन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल, महामंत्री शिवकुमार उमर वैश्य, कोषाध्यक्ष नंदलाल व संगठन मंत्री नीशू केशरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि व्यापारी देश के विकास की अहम कड़ी हैं। जिससे क्षेत्र व देश हमेशा विकास की ओर बढ़ता है। व्यापारियों के हितों व समस्याओं की लड़ाई लड़ना हमारी प्राथमिकता है। इनका किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय शंकर दुबे अज्जू ने कहा कि मैं भी एक व्यापारी हूं। इसलिए इनके दर्द को मैं भली भांति जानता हूं। इनकी जरूरत व लड़ने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। जिला उपाध्यक्ष अरसद कुरैशी ने कहा कि व्यापारियों के हितों में वह सदैव कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं। प्रदेश उपाध्याय सूर्यप्रकाश जायसवाल व्यापारी साथियों को संबोधित करते हुए कहा, यह हमारी ऊर्जावान टीम व्यापार क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगी। अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष विश्वामित्र व महामंत्री दीपक शुक्ला के मनोनयन की घोषणा की। जिले से आई टीम के संग व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।फ़ूड विभाग अनिल राय ,खाद विभाग एरिया इंस्पेक्टर डॉ. तूलिका शर्मा, श्रम विभाग इंस्पेक्टर मानसिंह व फूड इंस्पेक्टर अनिल दुबे ने व्यापारियों को मिलावट से बचने के लिए जानकारी दी।अध्यक्षता चेयरमैन शिवगोविन्द साहू व संचालन विश्वामित्र गुप्त ने किया ।इस अवसर पर सिटी पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिंटू , रेयाज सदर, डॉअनिल तिवारी ,राजन सिंह, परवेज लम्बू, विपिन गुप्ता, उमाकांत केशरी ,अवधेश कुमार केशरी ,मनोज जायसवाल, अयोध्या प्रसाद गुप्ता, सभासद ग्यासुहदीन छिवलहा,भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष गुप्त, राहुल जी गुप्त, प्रदीप कुमार गुप्त, आदि लोग उपस्थित रहे।