डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जयन्ती पर भाजपा नगर अध्यक्ष नन्दकिशोर साहू ने रोपे पौध

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष नन्दकिशोर साहू के संयोजन में सोमवार को प्लास्टिक काम्पलेक्स के परिसर में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जयन्ती अवसर पर पौधरोपण कर परिसर को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया। नीम, तुलसी, आम, आंवला, सागौन आदि का पौध रोपते हुये नन्द किशोर साहू ने कहा कि ये पौधे जब बड़े होंगे तो स्मरण रहेगा कि इसे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जयन्ती अवसर पर लगाया गया था। उन्होने स्थानीय नागरिकों को रोपे गये पौधों के सुरक्षा का दायित्व सौपा। कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को एक ही देश में दो झंडे और दो निशान स्वीकार नहीं थे। कश्मीर का भारत में विलय के लिए डॉ. मुखर्जी ने लगातार प्रयत्न किया और उन्होंने जम्मू की प्रजा परिषद पार्टी के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ दिया था। आखिरकार केन्द्र की मोदी सरकार ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के संकल्पों को साकार किया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो गया। यह बड़ी उपलब्धि है। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर पौधरोपण में सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से रमेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, विजय कसौधन, अंकित कसौधन, राम प्रकाश, अभिषेक, संयम अरोडा, योगेश, अरविन्द, मनोज, परमात्मा, अनिल, बजरंगी यादव, सोनू, पवन लोहिया, अर्चित आर्य आदि शामिल रहे।