नकाबपोश शस्त्र बदमाशों ने एक राहगीर को मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल नगदी व मोवाइल लूटा

पुलिस चौकी कुकरा को खबर की पर पुलिस ने लापरवाही का परिचय देकर लुटेपिटे को पुलिस चौकी से भगाया
होती लाल रस्तोगी/एस.पी.तिवारी
गोलागोकरननाथ-खीरी।थाना मैलानी की पुलिस चौकी कुकरा के ग्राम खजुहा निवासी रविंद्र कुमार पुत्र फूलचंद अपनी मोटर साइकिल से वसलीपुर जा रहा था जैसे ही वह सिकंदर पुर के जंगल में पहुंचा कि पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने उसको तमंचे की नोक पर रोक लिया।बदमाशों ने उसको मारपीट कर नगदी, मोवाइल, और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।लुटे पिटे रविंद्र कुमार ने पुलिस चौकी कुकरा पर जाकर सूचना दी पर पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसपर कोई कार्रवाई ना कर पहले बदजुबानी की बाद में थाना मैलानी जाने की बात कहकर आराम फरमाने लगे। अगर पुलिस चौकी इंचार्ज तत्काल सक्रिय होकर जांच पडताल कर बदमाशों का पीछा करने का प्रयास करते तो शायद पीडित की मोटरसाइकिल मिल जाती पर कुकरापुलिस चौकी इंचार्ज ने ऐसा ना करने के चलते पीडित बिलखता हुआ भटक रहा है।