नगर निगम के नये चौकी प्रभारी ने चार्ज लेते ही चलाया अतिक्रमण सफाई अभियान,

गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के नए चौकी प्रभारी अरविंद राय ने पदभार संभालते ही एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ के आदेशानुसार शास्त्री चौक से जिला अस्पताल के इमरजेंसी तक जाने वाले रोड पर आए दिन लगने वाले जाम के दृष्टिगत नगर निगम के नए चौकी प्रभारी अरविंद राय के नेतृत्व में अतिक्रमण सफाई अभियान चलाकर शास्त्री चौक व उसके आसपास लगने वाले फल,सब्जी सहित अन्य चीजे के ठेले को लगाकर सड़क पर हमेशा अतिक्रमण कर जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पूरी सड़क को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराया बताते चले की शास्त्री चौराहे से ही जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में एंबुलेंस की आवाजाही रहती है।
सड़क जाम होने की स्थिति में एंबुलेंस वाले को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ता है वही नए चौकी प्रभारी ने पदभार संभालते ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त करा कर अतिक्रमणकारियों को एक सबक दिया।