नगर पंचायत बभनान कार्यालय पर निगरानी समिति का बैठक हुआ – रमेश गुप्ता

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। नगर पंचायत बभनान कार्यालय पर सभासदों के साथ ईओ रमेश गुप्ता ने निगरानी समिति की बैठक कर सफाई व्यवस्था की चर्चा कर नाले एवं नालियों के सफाई व्यवस्था व सड़क सफाई और कोरोना वायरस के महामारी से बचाव को लेकर सभी वार्डो मे दवा का छिड़काव किया जाए इस संबंध में बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी आशा बहुओं को दिया गया है कि बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों के रजिस्टर तैयार कर सभासदो को सूचित करें इसके संरक्षक सभासद लोग रहेंगे इसी क्रम में शासन से मनोनीत सभासद राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि सभी वार्डो के खुले नालो पर ढक्कन रखा जाए और समय समय पर नालियो का सफाई व्यवस्था व दवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाए उपस्थित सभासदगण राधिका देवी, सिकंदर अली, राजमणि पटेल, पारसनाथ यादव, विल्सन, दुर्गावती, निशा यादव, सूरजमुखी, अभिषेक तिवारी, शिवम जायसवाल, व नामित सदस्य राधेश्याम कमलापुरी, स्कंद शुक्ला आदि सभासदगण के साथ बैठक हुई।