ननिहाल में रह रही विक्षिप्त महिला ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या

>> शौच के बहाने घर से निकली थी महिला
बघौली/हरदोई ( अरविंद गुप्ता ) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटका ग्राम सभा के मजरा बर्रा घूमन में अपने ननिहाल में रह रही 23 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला ने कटका से बर्रा मार्ग पर आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेड़ से उसका शव लटकता देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्रा गांव में राम बक्श कुशवाहा के कोई पुत्र नहीं थे। एकमात्र पुत्री थी । जिसकी शादी उन्होंने कर दी थी। शादी के बाद पुत्री अपने पति के साथ पिता की संपत्ति पर अपने मायके में ही रहती थी, तथा उसके एक पुत्री थी, जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त थी । जिसका उपचार लंबे समय से लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से चल रहा था। आज अचानक घर में कोई मौजूद नहीं था, उसी समय मौका पाकर शौच के बहाने निकली कल्पना ने बर्रा घूमन से कटका को जाने वाले कच्चे गलियारे पर खड़े आम के पेड़ में साड़ी के पल्लू से फांसी लगा ली । जब तक उधर से कोई गुजरता तब तक मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा, तो उसके शव को उतार कर नीचे रखा। परिजनों के मुताबिक तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि कल्पना के दो बच्चे भी हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बघौली पुलिस ने शव का पंचायत नामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।