Basti
पशु चिकित्सालय का किया गया लोकार्पण – हरीश द्विवेदी
बस्ती(रुबल कमलापुरी)। चिलमा बाजार में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया जिससे क्षेत्रीय जनता को पशुओं के इलाज के लिए एक केन्द्र स्थापित किया गया जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला , सांसद हरीश द्विवेदी ,विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, हर्रैया एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, दुबौलिया मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र राजभर ,जाॅन पांडेय, विश्वनाथ अग्रहरी, रामचरन चौधरी जिला महामंत्री,सुनील पांडेय, राजन शुक्ला,वैभव पांडेय विवेकानंद मिश्रा जिला महामंत्री एवं आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।