Basti
पिकअप की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। तेज रफ्तार पिकअप के चपेट मे आने से पैदल घर जा रहे युवक की हुयी दर्दनाक मौत घटनास्थल से पिकअप चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार दुबौलिया थाना क्षेत्र के मझियार से पैदल ही युवक अपने घर जा रहा था कि नयकापार विरतिहा पुरवा के पास हुआ हादसा मृतक युवक की पहचान विजय तिवारी( 35 )वर्ष के रूप में हुई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।