पुलिस की खाऊ कमाऊ कार्यशैली के चलते हो रही घटनाएं

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले की कप्तानगंज पुलिस अमेठी की घटना से भी नहीं ले पा रही सबक पुलिस दलालों के इशारे पर कर रही काम फरियादी थाने का चक्कर लगा कर परेशान शिवमंगल की जमीन पर कप्तानगंज पुलिस की मिली भगत से दबंगों का कब्जा तेनुआ गांव निवासी शिवमंगल थानेदार से लेकर नायब दरोगा का लगा रहा चक्कर शिवमंगल की जमीन पर कब्जा करने वाले का आस पास तक वहां कोई नहीं जमीन फिर भी दलाल के इशारे पर पुलिस की मिलीभगत से किया कब्जा, दबंग को पुलिस का संरक्षण इंस्पेक्टर हरे कृष्ण उपाध्याय ने कहा मेरा काम नहीं कब्जे के मामले में दखल देना आखिर दबंगों के कब्जे से परेशान जनता किससे करें फरियाद यह बन गया है सवाल ऐसे ही अमेठी की परेशान दो महिलाओं ने करी आत्महत्या की कोशि विधानसभा के सामने लगाई आग मामले ने पकड़ा तूल थानेदार हुआ निलंबित गांव में जमीनी विवादों में पुलिस की खाऊ कमाऊ कार्यशैली के चलते हो रही घटनाएं बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के राजाजोत गांव का मामला।