प्रदेश सचिव अफसर अली ने जिला अध्यक्ष का बिलग्राम में किया स्वागत

बिलग्राम हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। सपा जिलाध्यक्ष ने शुरू किया घर घर प्रचार अभियान। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं। आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह व उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा अलंकार सिंह, प्रशांत मिश्रा के साथ बिलग्राम , माधौगंज , मल्लावां नगर का दौरा कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जीतू वर्मा ने बिलग्राम में पार्टी के नेता हरिपाल यादव, प्रदेश सचिव अफसर अली , प्रदेश सचिव अजबू यादव, सईद, जनिब खां , माधौगंज में विधानसभा अध्यक्ष नसीम नेता, प्रवीन कश्यप , राहुल गुप्ता , मल्लावां में बुद्धि प्रकाश पटेल बदरुद्दीन अंसारी, खलिद खां , राजीव पटेल , शुभम कटियार , विमल पटेल विजय शंकर द्विवेदी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 150 नए लोगों को पार्टी की की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।